23feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा।
सहरसा।
बनमा ईटहरी प्रखंड के तैलियाहाट में प्रेम प्रसंग में धोखा देने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार मखदुमपुर तैलियाहाट निवासी रामकृष्ण किशोर बीते छह-सात वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। दो महीने के गर्भ रहने के बाद उसे गर्भपात के लिए दबाव दिया जा रहा था।
दबाव के बावजूद युवती ने गर्भपात कराने से इंकार करती रही। दबाव बढ़ने के बाद युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया। गुरुवार को मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने मामले में पूछताछ की। दोनों के बीच समझौता कराने की असफल कोशिश के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।