08feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा।सिमरी बख्तियारपुर
आवास बन रहा या नहीं इसकी जांच के लिए गए कोसी पुनवर्सास के जिला परियोजना प्रबंधक सहित कर्मियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर दुर्व्यवहार करते हंगामा करने वाले मुखिया को जेल की हवा खानी पड़ी है।हिरासत में लिए गए मुखिया सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटौनी पंचायत का पुरुषोत्तम टंडन है।
जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर गुरुवार को भटौनी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में आवास बना है या नहीं इसकी जांच करने कोसी पुनर्वास सह पुननिर्माण कार्यक्रम के जिला परियोजना प्रबंधक रविप्रकाश, सूचना प्रेरक निरंजन कुमार सहित अन्य गये थे। इनके पहुंचने पर जांच के दौरान मुखिया दो और लोगों के साथ आकर शराब की नशे में धुत होकर हंगामा मचाते हुए दुर्व्यवहार करते काम में बाधा डालने लगे। इसके बाद जांच पदाधिकारी ने मुखिया को दबोचकर जिलाधिकारी को इसकी सूचना देते उन्हें देर शाम सहरसा लाए।
जहां डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने ब्रेथ एनलाइजर से एसआई प्रभुनाथ सिंह से जांच करवाई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच में 74 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल पीने की पुष्टि होने के बाद मुखिया को जेल भेज दिया गया।