14feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा।मंगलवार की देर रात अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक विकास कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिले के सतरकटैया प्रखंड अंतर्गत पुरीख गांव निवासी विकास कुमार को पीठ में लगी। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे नया बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह क्लिनिक पहुंच कर जख्मी से मामले की जानकारी ली। इधर जख्मी युवक ने दिये फर्द बयान में बताया कि वह मंगलवार को अपने दोस्त गांधी पथ निवासी मुन्ना उर्फ संजय को जिला स्कूल केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने गांव से आया था।
परीक्षा समाप्ति के बाद वह शाम साढ़े सात बजे मीरटोला स्थित होटल से खाना खाने के बाद गांव वापस जाने के लिए बस पकड़ने पैदल वीर कुंवर सिंह चौक जा रहा था। इसी दौरान सराही रोड स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप न्यू कालोनी निवासी चंदन सिंह और गांधी पथ निवासी विवेक बाईक से पहुंचा और बाईक पर पीछे बैठे चंदन ने गोली मारी जो मेरे पीठ पर लगी। जख्मी ने दोनों पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि जख्मी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।