10feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
सहरसा।कांप बाजार के एक छड़ सीमेंट दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात गोलीबारी की है। पीड़ित दुकानदार ने सौर बाजार थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार की रात मैं अपनी दुकान के अंदर सोया हुआ था। रात के लगभग 2 बजे कुछ अपराधियों ने दुकान के बाहर 3 फायर किया जिसमें एक गोली दुकान की खिड़की होकर अंदर टंगे कैलेंडर में लगी जिसका शीशा टूटते हुए दीवार से जा टकराई ।
घटना के बाद दुकानदार संजय प्रताप ने सौर बाजार थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस बाबत सौर बाजार थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि कांप बाजार के संजय प्रताप द्वारा आवेदन मिला है घटना की जांच की जा रही है ।