21feb,2018. @कोशी क्षेत्रिये समाचार
Image By :-Akky
@अक्की।
मधेपुरा। मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में 33 व उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 40 केंद्रों पर करीब 35 हजार 286 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में तीन मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं उदाकिशुनगंज में एक परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सभी महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय में केशव कन्या प्लस टू स्कूल, रासबिहारी हाई स्कूल और टीपी कॉलिजिएट प्लस टू स्कूल तथा उदाकिशुनगंज में मध्य विद्यालय बालक को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
दोनों पालियों में होगी परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। बुधवार को प्रथम व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली 1:45 बजे से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा 28 फरवरी तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में व्यवधान पैदा करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी। उड़नदस्ता टीम गठित परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता टीम गठित किया गया है।
Image By :-Akky
@अक्की।
मधेपुरा। मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में 33 व उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 40 केंद्रों पर करीब 35 हजार 286 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में तीन मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं उदाकिशुनगंज में एक परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सभी महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय में केशव कन्या प्लस टू स्कूल, रासबिहारी हाई स्कूल और टीपी कॉलिजिएट प्लस टू स्कूल तथा उदाकिशुनगंज में मध्य विद्यालय बालक को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
दोनों पालियों में होगी परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। बुधवार को प्रथम व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली 1:45 बजे से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा 28 फरवरी तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में व्यवधान पैदा करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी। उड़नदस्ता टीम गठित परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता टीम गठित किया गया है।
उदाकिशुनगंज में एक केंद्र बना आदर्श परीक्षा केंद्र
संवाद सूत्र उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): मैट्रिक परीक्षा में पो¨लग बूथ की तरह इस बार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है। उदाकिशुनगंज के मध्य विद्यालय बालक को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि तनाव मुक्त परीक्षा देने के उद्देश्य से आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बालिका परीक्षा केंद्र होने की वजह से इस केंद्र को आदर्श बनाया गया है। इससे पूर्व आदर्श परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर सरकार का निर्देश प्राप्त हुआ था। आदर्श परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पानी पिलाने वाले कर्मी महिला होंगे। आदर्श परीक्षा केंद्र पर एक भी पुरूष कर्मी नहीं रहेंगे। परीक्षा केंद्र दुल्हन की तरह सजी रहेगी।आदर्श परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर एसडीएम ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि छात्राएं तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो।
----------------------
उदाकिशुनगंज में बदले गए कई केंद्राधीक्षक : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक बदले गए है। मुख्यालय के मध्य विद्यालय बालक को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद केंद्राधीक्षक विजय नाथ झा को बदल दिया गया। विजय नाथ झा को मधुराम हाई स्कूल ग्वालपाड़ा का केंद्राधीक्षक बनाया गया है। जबकि मधुराम हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक अंशू माली को मध्य विद्यालय बालक आदर्श परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक बनाया गया है। वहीं हरिहर साहा कालेज परीक्षा केंद्र पर केपीएन हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव को केंदाधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले हरिहर साहा के प्राचार्य विश्वनाथ विवेका को केंदाधीक्षक बनाया गया था। लेकिन प्राचार्य ने बीमारी होने की वजह से केंदाधीक्षक बनने से असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद केंदाधीक्षक को बदलने के प्रशासनिक निर्णय लिया गया।