10feb,2018 @कोशी क्षेत्रिये समाचार
कदाचार के आरोप में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से परीक्षार्थी निष्कासित
जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा
सहरसा। जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवे दिन कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। परीक्षा से निष्कासित किए गए परीक्षार्थियों में दो छात्राएं भी शामिल है। शनिवार को चल रही इंटर परीक्षा की पहली पाली में रसायन विषय एवं द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कदाचार करते 12 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। परीक्षा को लेकर केन्द्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। परीक्षा को लेकर पुलिस परीक्षार्थियों की चेंकिग करते रहे। शहर के कई परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित करने के दृढ़ संकल्प के साथ परीक्षा में कदाचार करते परीक्षार्थियों को पकड़कर परीक्षा से निष्कासित करने का सिलसिला चलता रहा। शहर के रमेश झा महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 2, सर्व नारायण ¨सह राम कुमार ¨सह महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र से 2, मनोहर हाई स्कूल से 2, पीजी सेंटर परीक्षा केन्द्र से 3, राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र से 2 एवं बनवारी शंकर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र से 1 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है। पकड़ गए सभी परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया और जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। परीक्षा केन्द्रों का प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबों ने केन्द्र का जायजा लिया। पांच दिनों के अंदर कदाचार के आरोप में 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है और वहीं दूसरों के बदले परीक्षा दे रहे पांच मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई है।